13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

कन्नौज में 17 वर्षीय किशोरी से मामा ने छीना आशियाना

Must read

रालोद नेता आगे आए, DM–SP कार्यालय पहुंचकर मकान दिलाने की मांग
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

कन्नौज: कन्नौज (Kannauj) जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 17 वर्षीय किशोरी का आशियाना उसके ही मामा ने कब्जा कर छीन लिया। बेघर हुई किशोरी न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही थी, तभी मामला सामाजिक संगठनों और राजनीतिक प्रतिनिधियों तक पहुंचा। मामले की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता पीड़ित किशोरी के समर्थन में आगे आए।

वे किशोरी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचे और मांग की कि—किशोरी को उसका मकान वापस दिलाया जाए,आरोपी मामा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, और पीड़ित को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। नेताओं का कहना है कि नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के निधन के बाद आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहद कमजोर स्थिति में है। ऐसे में रिश्तेदार द्वारा आशियाना छीनना गंभीर शोषण है।

यह घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रामगंज की है। ग्रामीणों के अनुसार, किशोरी लंबे समय से अपने मामा द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न का सामना कर रही थी। शिकायत के बावजूद उसे न्याय नहीं मिल पा रहा था। DM और SP कार्यालय में नेताओं ने ज्ञापन देकर कहा कि नाबालिग की सहायता के लिए जिला प्रशासन तुरंत कदम उठाए, क्योंकि बिना घर के वह गंभीर जोखिम में है। प्रशासन ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article