देवरिया: गोरखपुर रोड पर देवरिया (Deoria) ओवरब्रिज से सटे हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। मजार को ध्वस्तीकरण से पहले पूरी तरह खाली कराया गया है। इसके लिए मजार में रखे सामान को हटाने के बाद देवरिया-गोरखपुर NH पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं गोरखपुर ओवर ब्रिज से मजार की गुंबद को बुलडोजर (bulldozer) से ध्वस्त किया जा रहा है। इस दौरान ओवरब्रीज और मजार के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है।
मजार और कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली कमेटी ने रविवार दोपहर 12 बजे से मजार खाली करने का काम शुरू कर दिया गया। मजार की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एसडीएम कोर्ट ने भूमि विवाद को लेकर सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान मजार पक्ष, विनियमित क्षेत्र और शिकायत करने वाले भाजपा नेताओं ने अपने अपने तर्क कोर्ट के सामने रखे।
करीब एक घंटे तक चली बहस के दौरान एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही और बहस तेज होती गई। बहस पूरी होने के बाद एसडीएम कोर्ट ने फैसला सुनाया और मजार की भूमि को बंजर और सरकारी भूमि माना। कोर्ट ने इसके बाद मजार के ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया। फैसले के बाद कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि एसडीएम कोर्ट की ओर से ध्वस्तीकरण का आदेश जारी होने की जानकारी दी गई है।


