बिजनौर: यूपी के बिजनौर में BSF जवान (BSF jawan) राहुल अपने मासूम बेटे संग गंगा नदी (Ganga river) में कूद गए, दोनों लापता हो गए हैं। बीएसएफ जवान (31) राहुल बिजनौर के नजीबाबाद के वेदविहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। चार दिन पहले यानी बीते 19 अगस्त को उनकी पत्नी मनीषा ठाकुर भी गंगा में कूदी थीं, जिनकी बॉडी भी अभी तक बरामद नहीं हुई है। आशंका है कि पत्नी की घटना से डिप्रेशन में आकर राहुल ने यह कदम उठाया, पांच साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी।
खबरों के मुताबिक, राहुल नजीबाबाद से किराए की गाड़ी में बिजनौर अस्पताल आकर दवा ली थी जिसके बाद वे बाद बैराज पहुंचे। वहां पर तैनात पुलिस ने बैराज पर कार ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद बीएसएफ जवान गाड़ी को वहीं छोड़कर बेटे के साथ आगे बढ़ गए और कुछ देर टहलने के बाद राहुल अपने बेटे को गोद में उठाकर गंगा नदी में कूद गए। यह देख वहां तैनात पुलिस ने आनन फानन में गोताखोरों को बुलाया। बताया जा रहा है कि, उन्होंने अपनी पत्नी के वियोग में शनिवार को अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ गंगा में कूद गए। पुलिस टीम पीएसी के गोताखोरों के साथ तीनों को खोजने में जुटे हैं।
बिजनौर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि बैराज पर तैनात पुलिस की खबर के बाद से पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और गंगा में दोनों की तलाश की जा रही है। 2 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। बीएसएफ जवान राहुल ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी और शुरुआत में तो दोनों का रिश्ता सामान्य चला, लेकिन कुछ समय पहले से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था।