बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार से शुरू हुए अपने दो दिवसीय बलरामपुर (Balrampur) दौरे के तहत मंगलवार को आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी (Maa Pateshwari Devi) शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना और गौ सेवा की। उनका यह दौरा दिवंगत महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ माँ पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की और प्रदेश के सुखी, स्वस्थ और समृद्ध होने की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौशाला का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने गायों की सेवा की और उन्हें हरा चारा व गुड़ खिलाया। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।


