बलिया: यूपी के Ballia में बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत रूपेश तिवारी ने अवैध संबंध के शक में पहले पत्नी रीना तिवारी की लोहे की रॉड और डंडे से बेरहमी से पिटाई की। फिर एक साल के मासूम बेटे किन्नू पर गंड़ासे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल गड़ासा भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बीते 4 अक्टूबर की शाम को आरोपी रूपेश तिवारी (उम्र 29 वर्ष, पुत्र कमलेश तिवारी, निवासी सुरेमनपुर, थाना बैरिया) नशे की हालत में घर पहुंच कर अपनी पत्नी रीना तिवारी की पिटाई करने लगा। रोकने आये अपने पिता कमलेश तिवारी को भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। डर के मारे रीना अपने ससुर के साथ अपने एक वर्षीय बेटे किनू तिवारी और तीन वर्षीय बेटी अनन्या को घर पर छोड़कर गांव के एक अन्य व्यक्ति के घर चली गई।
अगले दिन 5 अक्टूबर को सुबह करीब 5:30 बजे जब रीना अपने ससुर के साथ घर लौटी तब उसके पति रूपेश ने मासूम किनू का गड़ासे से जबड़ा फाड़ दिया था। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। रीना की तीन साल की बेटी अनन्या ने बताया कि रात में उसके पिता ने उसके भाई किनू को मारकर सुला दिया था।
रीना की तहरीर पर थाना बैरिया में रूपेश तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105, 115(2), 352, और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसी दिन दोपहर 2:00 बजे रूपेश तिवारी को सुरेमनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गड़ासा भी बरामद किया गया।