रोहतक: हरियाणा पुलिस का रोहतक में कुख्यात ‘हिमांशु भाऊ गिरोह’ (Himanshu Bhau gang) से जुड़े एक शूटर से मुठभेड़ हुई। आरोपी अमन उर्फ काकू, जिसने पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था, मंगलवार देर शाम सांपला में विशेष कार्य बल (STF) के एक अभियान के दौरान पैर में गोली लगने से मारा गया।
घायल शूटर को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया। सांपला पुलिस ने उसके खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि अमन उर्फ काकू पर एक अन्य आपराधिक मामले में 20,000 रुपये का इनाम भी था। जिले के रितौली गांव का निवासी अमन उर्फ काकू ‘हिमांशु भाऊ गिरोह’ का सक्रिय सदस्य है।
उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 14 मार्च को बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था। ठाकुर जांघ में गोली लगने के बाद बाल-बाल बच गए, जबकि उनके निजी सुरक्षा अधिकारी भी गोलीबारी में घायल हो गए थे। इस घटना के बाद बिलासपुर सदर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
हमले के बाद, अमन उर्फ काकू लगातार गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के संपर्क में रहा। इसके बाद, 26 मई, 2025 को रोहतक के सदर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया। वह लगभग 10 महीनों से लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा।
अमन उर्फ काकू के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले भी दर्ज हैं। एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया, मंगलवार को विशेष कार्य बल को सूचना मिली कि अमन उर्फ काकू समपला इलाके में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बेरी रोड आउटर बाईपास पुल को घेर लिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।
इस बीच, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ कथित तौर पर विदेश से अपने गिरोह का संचालन कर रहा है। वह फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश से भाग गया, और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।


