सचल दल पशु चिकित्सा सेवा की टीम पहुंचने पर पशुपालक दिखे खुश, बढ़-चढ़कर कराया टीकाकरण
संवाददाता गोंडा: संक्रामक रोगों को लेकर पशुपालकों (animal breeders) को जागरूक करने के क्रम में सचल दल पशु चिकित्सा सेवा 1962 के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर (doctors) जय कृष्ण पांडेय ने विकासखंड बभनजोत के अल्लीपुर, नऊडिहवा, अहिरौली,अलाउद्दीनपुर गांव में अपने टीम के साथ पहुंच कर पशुपालकों को एलसीडी लंपी स्किन डिजीज वायरस से बचाव व लक्षण के विषय पर जानकारी देते हुए गांव में व्यापक स्तर पर टीकाकरण कराया तथा बताया कि लंपी रोग से बचाव के लिए हमें आसपास साफ सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर, फिनायल घोल जैसे कीटाणु नाशक का छिड़काव करना चाहिए।
पशुओं के शरीर पर चकत्ते,दाने या बुखार होने की स्थिति पर तत्काल स्थानीय चिकित्सालय व विषम परिस्थितियों में सचल दल चिकित्सा सेवा 1962 पर कॉल करके त्वरित सहायता के लिए डॉक्टर से जानकारी साझा की जानी बहुत ही आवश्यक होता है।अपने मन से इलाज करना या गलत इलाज करना दोनों ही घातक है।
ऐसे में डॉक्टरों की देखरेख में ही इलाज आवश्यक है और बचाव ही सुरक्षा है तथा बताया कि यह एक संक्रामक बीमारी है,इसके बचाव के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार रिंग वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है।और पशुपालकों को जागरुक करते हुए बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं।