पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को बीते मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर प्रोमोशन दिया गया है। मुनीर को यह प्रमोशन हाल ही में भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष में भूमिका निभाए के लिए मिला है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने असीम मुनीर के प्रोमोशन को लेकर मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि मुनीर को फील्ड मार्शल की उपाधि नहीं बल्कि राजा की उपाधि मिलनी चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान में अभी जंगल राज चल रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान में जनता द्वारा चुनी सरकार हमेशा से सेना के इशारे पर काम करती आयी है, और ऐसा न करने पर सेना ने तख्तापलट कर दिया है। जिसको लेकर जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान ने जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधा है। दावा किया जा रहा है कि मुनीर ने खुद को ही प्रोमोशन दे दिया है।
इस पर इमरान खान ने सोशल मीडिया पर भेजे गए संदेश में कहा- “जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है। हालांकि, असीम मुनीर को राजा की उपाधि देना ज्यादा बेहतर होता। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में अभी जंगल कानून लागू है। और जंगल में सिर्फ एक राजा होता है।” बता दें कि अयूब खान के बाद जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के दूसरे सेना प्रमुख हैं जिन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि दी गई है।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान को ऐसी जगह बना दिया गया है जहां कानून केवल कमजोरों पर लागू होता है, शक्तिशाली लोगों पर नहीं।’ वह अगस्त 2023 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। इमरान ने सेना या सरकार के साथ किसी भी तरह की डील या बातचीत के दावों को निराधार बताया। हालांकि, उन्होंने सैन्य प्रतिष्ठान को बातचीत का खुला निमंत्रण देते हुए कहा, ‘देश बाहरी खतरों, आतंकवाद में वृद्धि और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। हमें एकजुट होना चाहिए। मैंने पहले कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा, न ही अब मांगूंगा।’