23 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों की अहम बैठक आयोजित

Must read

फर्रूखाबाद: विधानसभा निर्वाचन (assembly elections) क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 (special intensive review) के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुनरीक्षण प्रक्रिया को सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 10 दिसंबर 2025 को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ–बीएलए की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मतदाता सूची में सुधार एवं सत्यापन की प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन बैठकों में ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सचिव, सुपरवाइजर तथा नगरीय क्षेत्रों में सभासद भी सहभागी रहेंगे, ताकि बूथ स्तर पर सूचनाओं का सही संकलन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ–बीएलए बैठक की उपस्थिति व मिनट्स को फोटोग्राफ सहित एकत्र कर ईआरओ के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने दल के सभी बीएलए को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने हेतु निर्देशित करें। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि बीएलए, बीएलओ से ‘अनट्रेसेबल’ मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उनका सत्यापन करें, और यदि किसी पात्र मतदाता का नाम गलती से उस सूची में शामिल हो गया है तो उसे तत्काल सुधार हेतु उपलब्ध कराएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जिसका नाम विद्यमान निर्वाचक नामावली में नहीं है, तो उससे फॉर्म-6 भरवाकर उसका नाम जुड़वाने की प्रक्रिया तुरंत सुनिश्चित की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article