12 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों की अहम बैठक सम्पन्न

Must read

फर्रुखाबाद: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (SIR) के संबंध मे कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (special intensive revision) कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतदाताओं को जागरूक करें तथा गणना प्रपत्र भरवाकर बूथ लेवल अधिकारियों को समय से उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि आगामी पुनरीक्षण में अधिक से अधिक सटीक और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।उप जिलाधिकारी सदर ने गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा सावधानियों के बारे में सभी दलों को विस्तार से अवगत कराया। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 नवंबर 2025 तक समाजवादी पार्टी द्वारा 781, भारतीय जनता पार्टी द्वारा 1490, बहुजन समाज पार्टी द्वारा 1531 और कांग्रेस पार्टी की ओर से मात्र 56 बूथ लेवल एजेंटों की सूची उपलब्ध कराई गई है।

अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति शीघ्र पूर्ण करें और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण निष्पक्ष, सटीक और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article