फर्रुखाबाद: ग्राम जमापुर निवासी लापता व्यापारी (missing businessman) रितेश पाल के बारे में धीरे-धीरे नई जानकारियां सामने आ रही हैं। पुलिस को अब ऐसे महत्वपूर्ण सुराग (location) मिले हैं जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि रितेश सकुशल है। पहले उसने परिजनों से फोन पर बात की थी और अब ताजा जानकारी के अनुसार उसने खुद अपने बैंक खाते से नकद निकासी भी की है।
15 जुलाई से रहस्यमय ढंग से लापता
गौरतलब है कि ग्राम जमापुर निवासी रितेश पाल पुत्र स्व. मातादीन पाल 15 जुलाई से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित कीं। अब तक देहरादून, गुड़गांव, हरिद्वार समेत कई शहरों में दबिशें दी जा चुकी हैं, परंतु अब तक प्रत्यक्ष तौर पर व्यापारी का पता नहीं चल सका है।
खड्ड में मिली बाइक, परिजनों से हुई थी बात
इस बीच पुलिस को रितेश की बाइक खड्ड में पानी में मिली, जिससे मामला और रहस्यमय बन गया। कुछ दिन पूर्व रितेश ने अपने परिजनों से फोन पर हरिद्वार में होने की सूचना दी थी और यह भी कहा था कि वह अब “बाबा बनकर ही लौटेगा।”
गुड़गांव से निकाले दो हजार रुपये
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में रितेश ने अपने बैंक खाते से करीब 2000 रुपये की नकदी निकासी की है, जो कि गुड़गांव से की गई थी। बैंक लेन-देन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने साइबर क्राइम सेल को जांच में लगा दिया है।
पुलिस की जांच में तेजी
थाना नवाबगंज के कार्यवाहक प्रभारी कामता प्रसाद ने बताया कि, “रितेश के खाते में रुपये डाले भी गए हैं और निकाले भी गए हैं। इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि वह जीवित और सक्रिय है। पुलिस टीमें लगातार उसकी खोज में लगी हैं और जल्द ही उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी।”