14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

निर्वाचन नामावलियों का प्रभाव परीक्षण—डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों की बैठक संपन्न

Must read

फर्रुखाबाद: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के प्रभाव परीक्षण को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium, Fatehgarh) में शाम 4 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक (Meeting) आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मोहितेंद्र सिंह ने की। बैठक में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा निर्वाचन नामावलियों में किए गए संशोधनों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में अरुण कुमार सिंह — उप जिला निर्वाचन अधिकारी, फर्रुखाबाद, अशोक कुमार मिश्रा — उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राम कुमार — जिला पंचायत राज अधिकारी, अशोक कुमार गंगवार — एरंडेश्वर, जिला प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी,बी.एन. सिंह तोमर — पूर्व जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी,अजय सिंह — समाजवादी पार्टी,अनूप सिंह — जिला सचिव, भारतीय जनता पार्टी,अनुराग त्रिवेदी — जिला प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी आदि मौजूद रहे।

बैठक में निर्वाचन नामावलियों के संशोधन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतकों, स्थानांतरित मतदाताओं और पात्र मतदाताओं का सत्यापन करते हुए विस्तृत आंकड़े प्रस्तुत किए गए।

कुल मतदाता: 13,98,009
कुल निरस्तीकरण: 10,94,118
निरस्तीकरण के कारण
मृतक: 39,136
स्थानांतरित/अन्यत्र: 1,20,039
पुनरावृत्ति प्रविष्टि: 1,11,958
आधार लिंकिंग में त्रुटियाँ: 23,528
अन्य कारणों से 7,955 प्रविष्टियाँ रद्द की गईं।
वर्तमान में 3,02,916 गणना प्रस्ताव लंबित हैं, जिनकी अलग से समीक्षा की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी संशोधित मतदाता सूची प्रारूप 01, 01A, 02, 03 और 04 विभागीय वेबसाइट https://farrukhabad.nic.in/asdl-list/ पर देखी जा सकती है। सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर ऑनलाइन आपत्ति/दावा दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।

विशेष तिथियों का निर्धारण भी हुआ,13 दिसंबर 2025 को नामावलियों की हार्ड कॉपी निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध हैं। 13–14 दिसंबर 2025: सभी बूथों पर पढ़ने योग्य प्रारूप प्रदर्शित, 14 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक): अंतिम दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

बैठक में मौजूद दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। DM मोहितेंद्र सिंह ने सभी दलों से कहा कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, उन्हें बूथ स्तर पर जाकर आवेदन कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई पात्र मतदाता छूट न सके।बैठक में यह भी तय हुआ कि मतदाता सूची में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सभी BLO समयबद्ध ढंग से अपने क्षेत्र का पुन: सत्यापन करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि—

 

“मतदाता सूची लोकतंत्र का आधार है। किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटना अस्वीकार्य है। सभी अधिकारी सतर्कता से सत्यापन कार्य पूरा करें।”

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और विस्तृत रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article