– यूथ इंडिया की रिपोर्ट के बाद हरकत में आए अधिकारी, बीडीओ ने चलवाया सफाई अभियान
सीतापुर – एलिया ब्लॉक से रिपोर्ट: एलिया ब्लॉक परिसर (block premises) में वर्षों से उपेक्षित मॉडल शौचालय (model toilet) की बदहाली पर यूथ इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर के 24 घंटे के भीतर ही प्रशासन हरकत में आ गया। खबर प्रकाशित होते ही ब्लॉक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और बीडीओ ने तुरंत सफाईकर्मियों की टीम लगाकर व्यापक सफाई कार्य शुरू करवाया।
इस शौचालय की स्थिति बेहद दयनीय थी – टूटी हुई टाइल्स, गंदगी से भरे फर्श, और बदबू से माहौल दूषित था। आमजन और कार्यालय में आने-जाने वाले कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन चुका था। यूथ इंडिया दैनिक समाचार पत्र में जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया, तो प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हुआ।
खबर के बाद बीडीओ ने न केवल शौचालय की सफाई कराई, बल्कि जल आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने और नियमित सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक परिसर के सभी सार्वजनिक स्थलों की निगरानी व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।
ब्लॉक परिसर में कार्यरत कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही मांग की है कि निगरानी व्यवस्था भी लागू की जाए जिससे साफ-सफाई निरंतर बनी रहे।