वाराणसी: नेपाल में जारी हिंसा (Nepal violence) का असर अब पर्यटन पर साफ दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को बुद्धा एयर की एक विशेष उड़ान से 54 यात्री नेपाल से वाराणसी (Banaras) लौटे। इनमें भारतीय नागरिकों के साथ-साथ कई विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, यह सभी यात्री काठमांडू से उड़ान भरकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। नेपाल में बिगड़ते हालात और कर्फ्यू जैसी स्थिति के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं। इस समय पितृपक्ष का पर्व चल रहा है, जो सामान्यत: पर्यटन के लिए ऑफ-सीजन माना जाता है। ऐसे में नेपाल की हिंसक घटनाओं ने स्थिति को और खराब कर दिया है। वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम हो रही है।
वाराणसी से काठमांडू के बीच नियमित उड़ानें संचालित करने वाली बुद्धा एयर को इस समय भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यात्रियों की संख्या घटने से उड़ानें अक्सर आधा खाली या घाटे में संचालित करनी पड़ रही हैं। एयरलाइन प्रबंधन का कहना है कि हालात सामान्य होने तक उन्हें इसी स्थिति में ऑपरेशन करना होगा।
नेपाल से लौटे यात्रियों ने वाराणसी एयरपोर्ट पर राहत की सांस ली। उनका कहना था कि मौजूदा हालात में वहां रुकना जोखिम भरा होता। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए थे। वाराणसी से नेपाल जाने वाले टूरिज्म और फ्लाइट सर्विस पर आने वाले दिनों में और असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।