आगरा। जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं की कटाई और मांस बिक्री का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तीन घरों में अवैध कटान पकड़ा गया, जहां मांस बिक्री के साथ चर्बी से देसी घी बनाने का खेल भी चल रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने एत्मादपुर कस्बे में छापेमारी की। जांच के दौरान तीन घरों में अवैध रूप से पशु कटान और मांस बेचे जाने की पुष्टि हुई। इसके अलावा, चर्बी को इस्तेमाल कर देसी घी बनाने का अवैध धंधा भी पकड़ा गया।
पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
इस मामले में पुलिस के साथ खाद्य विभाग भी जांच कर रहा है कि क्या इस अवैध रूप से बने घी की सप्लाई बाजार में की जा रही थी। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।