34 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

अवैध खनन माफिया ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर हमला किया

Must read

फर्रुखाबाद: शमशाबाद क्षेत्र में अवैध खनन माफिया (Illegal mining mafia) द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज (police station in-charge) पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है। मंगलवार को फैजाबाद चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार आईजीआरएस बैंक की चेकिंग के लिए सरकारी वाहन से जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम खुडना धमगमा में ग्राम प्रधान के पुत्र से पूछताछ के दौरान सुरेश चंद्र मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके पर पहुंचा। उपनिरीक्षक ने जब उसे रोककर कागजात दिखाने को कहा, तो वह भड़क गया। आरोपी ने ट्रैक्टर में मिट्टी डालकर भागने की कोशिश की।

पुलिस के विरोध करने पर आरोपी और उसके साथियों ने उपनिरीक्षक की सरकारी गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त कर लिया।

शमशाबाद थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि सुरेश चंद्र, उसके पुत्र सुधांशु और भतीजे विशाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article