29.1 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

वन विभाग की मिलीभगत से अवैध आम की लकड़ी का खेल

Must read

– अधिकारियों की अनदेखी से माफिया बेखौफ
– आरा मशीनों पर सैकड़ों ट्रॉली हरी-भरी आम की लकड़ी खुले में

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र के सदरपुर गांव में वन विभाग (forest department) की लापरवाही और मिलीभगत से अवैध लकड़ी (Illegal mango wood) कटान का धंधा जोरों पर है। दुबग्गा वन रेंज के अंतर्गत आने वाले इस गांव में आरा मशीनों पर सैकड़ों ट्रॉली हरी-भरी आम की लकड़ी खुले में पड़ी हुई है। खासकर सरकारी नलकूप के पास स्थित एक आरा मशीन पर अकेले 100 ट्रॉली लकड़ी उतारी गई है।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो वन दरोगा आशीष कुमार की शह पर पूरे गांव में आरा मशीनें धड़ल्ले से अवैध चीरान कर रही हैं। यही नहीं, उनकी रेंजर सोनम दीक्षित भी आंखें मूंदे हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं करतीं। बताया जा रहा है कि वन दरोगा को हर माह एक तय रकम पहुंचाई जाती है, इसलिए वह न तो छापेमारी करते हैं और न ही किसी को रोकते हैं।

स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि अब तो गैर जनपदों में भी ट्रकों के जरिए लकड़ी की अवैध सप्लाई की जा रही है। जब शिकायत की जाती है, तो वन दरोगा जवाब देते हैं—”खबर चलाओ, कार्रवाई अपनी मर्जी से करेंगे।”

एक तरफ सरकार “पेड़ लगाओ” अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के ही कुछ अधिकारी जंगल साफ कराने में लगे हैं। इससे वन माफिया के हौसले बुलंद हैं और पर्यावरण संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article