13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

झारखंड से बिहार ले जाई जा रही 45 लाख की अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्तार

Must read

रांची: झारखंड (Jharkhand) से बिहार (Bihar) ले जाई जा रही लगभग 45 लाख रुपये की अवैध शराब (Illegal liquor) जामताड़ा पुलिस ने जब्त की। इस कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और नकली विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बिहार में ले जाने से पहले ही पकड़ लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ के रास्ते गोविंदपुर से शराब की तस्करी के लिए तीन वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। रविवार को टीम ने पांडेयडीह मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान एक डीसीएम ट्रक (डब्ल्यूबी-51सी-5752) के साथ एक हुंडई ऑरा (जेएच09-एडब्ल्यू-1734) और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट (जेएच10-डीसी-4782) को रोका गया।

निरीक्षण के दौरान, डीसीएम वाहन में 210 कार्टन नकली रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब और 78 गैलन स्प्रिट बरामद हुई, जिसे स्नैक्स की बोरियों के पीछे छिपाकर रखा गया था। अन्य दो वाहनों से 98 कार्टन और 7 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने कुल 225 कार्टन जब्त किए, जिनमें 5,400 बोतलें (2,025 लीटर) नकली शराब और 3,120 लीटर स्प्रिट थी। बिहार के बाजार में इस खेप की कुल कीमत ₹45 लाख आंकी गई है।

पुलिस ने मौके से चार तस्करों दारा सिंह, चंदर मंडल, मोहम्मद रहीम अंसारी और संतोष पासवान को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन वाहन, मोबाइल फोन, आधार और पैन कार्ड और ₹33,000 नकद भी जब्त किए गए। एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान पूरी तीव्रता से जारी रहेगा और इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article