कमालगंज: थाना पुलिस ने मंगलवार शाम अवैध शराब बिक्री (Illegal liquor) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दरोगा मूलेन्द्र सिंह गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि नई बस्ती स्थित बकरा मंडी में शराब बेची जा रही है। टीम मौके पर पहुंची तो महरुपुर राबी निवासी मनीषा को पकड़ा गया, जिसके पास से पांच लीटर शराब बरामद हुई।
उधर, दरोगा कल्लू प्रसाद ने देर शाम बकरा मंडी के पास से नगला खेमरैंगाई निवासी जिया दुलारी को भी पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और बाद में थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


