32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

कैफे की आड़ में चल रहा था अवैध हुक्काबार- पुलिस ने मारा छापा तीन गिरफ्तार

Must read

लखनऊ: थाना चिनहट पुलिस ने आयोध्या रोड (Ayodhya Road) स्थित सेमरा पीडीआरए टावर में चल रहे एक अवैध हुक्का बार (Illegal hookah bar) का भंडाफोड़ किया है। कैफे डी फायर नाम से संचालित इस बार में बिना लाइसेंस के हुक्का परोसा जा रहा था, जिसमें नशीले फ्लेवर मिलाए जाते थे। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से बरामद 09 अदद हुक्का, 06 अदद हुक्का टूटे हालत में, 01 केजी + 08 डिब्बी ( 100 ग्राम) ब्रेन फ्रीजर, 16 डिब्बी अमेरिकन फ्रीजर,06 डिब्बी स्प्रेगं वाटर, लगभग 0.250 ग्राम जाफरान स्पेसल फ्लोवर, 05 केजी कोल, 10 पीस हुक्का पाइप, 41 पीस हुक्का चिलम, 08 पैकेट फिल्टर, 01 डिब्बा एक्सापायर कोलिन सिंगार बरामद किया गया।

पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सेमरा के पीडीआरए टावर के ऊपर तृतिय तल पर कैफे डी फायर में नियम विरुद्ध हुक्का चलाया जा रहा है। अवैध हुक्का चालू हालत में पाया गया जहां से कुल 09 अदद हुक्का, 06 अदद हुक्का टूटे हालत मे, 01 केजी + 08 डिब्बी ( 100 ग्राम ) ब्रेन फ्रीजर, 16 डिब्बी अमेरिकन फ्रीजर, 06 डिब्बी स्प्रेगं वाटर, लगभग 0.250 ग्राम जाफरान स्पेसल फ्लेवर, 05 केजी कोल ,10 पीस हुक्का पाइप, 41 पीस हुक्का चिलम, 08 पैकेट 8×50 = 400 पीस फिल्टर, 01 डिब्बा एक्सपायर कोलिन सिंगार बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी हुक्काबार के लाइसेंस का झांसा देकर कैफे में आने वाले युवाओं को नशीले फ्लेवर मिलाकर हुक्का पिलाते थे। इससे युवाओं को लत लगती थी और बार की आमदनी तेजी से बढ़ रही थी। थाना चिनहट में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और संपत्ति व नशीले पदार्थों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है।

हुक्काबार संचालित कर रहे व्यक्ति 1. संदीप यादव पुत्र अनिल यादव निवासी नादरगंज अमौसी थाना सरोजनीनगर लखनऊ उम्र लगभग 22 वर्ष 2. रोहित प्रजापति पुत्र पप्पूलाल प्रजापति निवासी जगतपुर रोहनिया थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष 3. अमित यादव पुत्र सिकन्दर यादव निवासी गौसपुर थाना सरायें ख्वाज जनपद जौनपुर उम्र लगभग 28 वर्ष को मौके से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया ।

संदिग्ध गतिविधि हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

पुलिस ने साफ किया है कि अवैध हुक्काबार और नशे के कारोबार पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि उनके आस-पास किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article