फर्रुखाबाद: शहर में हिंदूवादी संगठनों (Hindu organizations) ने गाय की हड्डियों के अवैध गोदाम (Illegal cow bone warehouse) का खुलासा कर सनसनी फैला दी है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई तब हुई जब गौ रक्षा परिषद एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को ठंडी सड़क स्थित मदर इंडिया कोल्ड स्टोरेज के सामने, पेट्रोल पंप के पीछे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली।
गौ रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता को खबर मिली कि उक्त स्थान पर गाय की हड्डियों का चोरी-छिपे कारोबार चल रहा है। सूचना पाते ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शनि गुप्ता, गौ रक्षा परिषद के नगर अध्यक्ष साहिल मिश्रा, नगर महामंत्री ऋषभ गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विनीत बाजपेई, जिला महामंत्री उमाशंकर गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री शिवम गुप्ता और उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के साझेदार घेरशामू खां निवासी मुन्ना खां की पंप के पीछे की जमीन पर कोठरी और खाली स्थान में बड़ी मात्रा में गाय की हड्डियाँ बोरी में भरकर रखी गई थीं। कोठरी में गायों की खालें भी मिलीं। दुर्गंध इतनी तेज थी कि आस-पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन की सूचना पर शहर कोतवाल राजीव पांडे और रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह दल-बल सहित मौके पर पहुँचे। पुलिस ने कोठरी का दरवाजा खुलवाया, जो पहले बंद कर यह कहा गया था कि उसमें डीजल रखा है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के चलते कुछ देर के लिए इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मुन्ना इख्तियार, लकूला निवासी आकाश, राजू गिहार सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह अवैध कारोबार कई वर्षों से चोरी-छिपे चल रहा था।
सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका की गौशाला में मृत गायों को दफनाया जाता है, परंतु कुछ लोग उन स्थानों से हड्डियाँ निकालकर उन्हें बेचने का कार्य करते थे। बताया जा रहा है कि मुन्ना, स्थानीय कांग्रेसी नेता और आलू आढ़ती आफ़ताब हुसैन का परिजन है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने मामले में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।


