प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य प्रणाली को और मज़बूती देने के लिए सोमवार को दो नए न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ल ने औपचारिक रूप से न्यायाधीश का पदभार संभाला।
शपथ ग्रहण समारोह इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के न्याय कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे। शपथ दिलाने के बाद माहौल गरिमामय और उत्साहपूर्ण रहा।
इन दो नए न्यायाधीशों के जुड़ने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब कुल न्यायाधीशों की संख्या 86 हो गई है। जबकि यहाँ न्यायमूर्ति के कुल 160 पद स्वीकृत हैं। अभी भी 74 पद खाली हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया जारी है।
कानून विशेषज्ञों का मानना है कि नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से लम्बित मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है, जहाँ लाखों मामले विचाराधीन रहते हैं। न्यायाधीशों की बढ़ती संख्या न्यायिक प्रक्रिया को गति देने में सहायक सिद्ध होगी।
अधिवक्ता समुदाय ने नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण पर प्रसन्नता जताई और उम्मीद जताई कि इससे न्याय वितरण प्रणाली और सुदृढ़ होगी।