इकाना स्टेडियम में UP-T20 लीग सीजन-3 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता टीम को दी शुभकामनाएँ

0
15

लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ में रविवार को UP-T20 लीग सीजन-3 का शानदार समापन हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से भेंट की और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, संघर्ष और टीम भावना का संचार करता है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को खेल के हर क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलें और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि UP-T20 लीग जैसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि प्रदेश में खेलों के प्रति उत्साह भी बढ़ाते हैं। उन्होंने आयोजन समिति, खिलाड़ियों और दर्शकों की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में यह लीग और अधिक लोकप्रिय होगी।
समापन कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी और हजारों दर्शक मौजूद रहे। स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में रंगारंग आतिशबाज़ी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी यादगार बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here