31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

IILM में PGDM 2025-27 बैच के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का हुआ आयोजन

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर स्थित IILM एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग के PGDM सीनियर बैच ने शनिवार को पीजीडीएम 2025-27 बैच के नवप्रवेशी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए एक अलौकिक और यादगार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम उत्साह, हँसी और सौहार्द की भावना से भरपूर रहा, क्योंकि सीनियर छात्रों ने नाटकों, गीतों और नृत्य की जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस खुशनुमा शाम को आकर्षक बनाने के लिए रोमांचक खेल और प्रतियोगिताओं के साथ-साथ एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नए छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला।

इस शाम का मुख्य आकर्षण छह विशेष पुरूस्कारों का वितरण था, जिसने इस अवसर में चार चाँद लगा दिए। डाॅ0 वी0वी0 गोपाल, निदेशक एवं डाॅ0 सुचिता विश्वकर्मा, डीन आई0आई0एल0एम0 लखनऊ ने अमन वर्मा को मिस्टर फ्रेशर एवं अलिशा क्लीमेन्ट को मिस फ्रेशर के रूप में सम्मानित किया।

अमित शुक्ला एवं मीनाक्षी मिश्रा ने मिस्टर और मिस स्पार्क ऑफ द इवनिंग के रूप में मंच पर अपनी धाक जमाई, जबकि आलोक सिंह एवं रूक्मणी सिंह ने अपनी करिश्माई उपस्थिति के लिए मिस्टर और मिस चार्मिंग का खिताब हासिल किया। फ्रेशर्स पार्टी सिर्फ एक उत्सव से कहीं बढ़कर थी – यह एक गर्मजोशी भरा, हार्दिक स्वागत था, जिसने आई0आई0एल0एम0, लखनऊ में अवसरों, दोस्ती और अविस्मरणीय अनुभवों से भरे एक आशाजनक शैक्षणिक वर्ष की नींव रखी। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रितिका जैन और नितिन मोहन थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article