26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

आईआईए: दिनेश गोयल बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव दीपक बजाज एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल

Must read

– आईआईए ने शुरू किया नया सत्र 2025-26, 150़ से अधिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

अजय कुमार

लखनऊ: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के नए वार्षिक सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ IIA भवन, लखनऊ (Lucknow) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली प्रदेशों के 150 से अधिक नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना (Dr. Arun Kumar Saxena) उपस्थित रहे।

मंत्री डाॅ सक्सेना ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) क्षेत्र में आईआईए के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आईआईए की पहल अत्यंत सराहनीय है। राज्य व देश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई की भूमिका को और मजबूत बनाने की दिशा में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होंगे।”

समारोह के दौरान नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने पूर्व अध्यक्ष नीरज सिंघल से प्रतीकात्मक रूप में आईआईए ध्वज प्राप्त कर कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंघल ने अपने कार्यकाल (2023-25) में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि नए नेतृत्व में आईआईए इंडस्ट्री 4.0 एवं 5.0 के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर होगा।

National President, IIA (2025 -26): Shri Dinesh Goyal
National President, IIA (2025 -26): Shri Dinesh Goyal

गोयल ने आने वाले वर्ष के लिए आईआईए की प्रमुख प्राथमिकताएँ बताते हुए कहा कि पहली नीति नीति वकालत के माध्यम से एमएसएमई विकास को बढ़ावा देना होगा। फिर योजनाओं का लाभ उठाकर वित्त, बाजार व तकनीक तक बेहतर पहुंच, डजिटल टूल्स और हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी एवं “उद्योग बढ़ाएंगे, विकसित भारत बनाएंगे” के संकल्प के साथ विकास में सक्रिय भागीदारी होगी।

Senior Vice President: Shri Alok Agrawal
Senior Vice President: Shri Alok Agrawal

गोयल ने अपनी कोर टीम की घोषणा की, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, महासचिव दीपक बजाज एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल हुए। आलोक अग्रवाल ने उद्योग संचालन में पर्यावरण विभाग से संबंधित चुनौतियों का उल्लेख करते हुए मंत्री से सहयोग की अपेक्षा जताई। महासचिव दीपक बजाज ने MSME के हित में IIA द्वारा दी जा रही सेवाओं पर प्रकाश डाला और मंच संचालन भी किया। वहीं, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने जल संरक्षण के संकल्प के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर पर्यावरणीय चेतना का संदेश दिया।

General Secretary: Shri Deepak Kumar Bajaj
General Secretary: Shri Deepak Kumar Bajaj

कार्यक्रम में आईआईए के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न चैप्टर्स के सदस्य, सरकार व उद्योग जगत के प्रतिनिधि, तथा मीडिया से जुड़े गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। यह समारोह न केवल आईआईए के लिए बल्कि समग्र एमएसएमई क्षेत्र के लिए भी एक प्रेरणादायी नई शुरुआत सिद्ध हुआ।

National Treasurer: Shri Awadhesh Agrawal
National Treasurer: Shri Awadhesh Agrawal

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article