25 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनी , शिक्षण संस्थानों में गीता का संदेश।
फर्रुखाबाद: गीता जयंती के मौके पर ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि गीता कहती है कि किसी भी कार्य को साधना की तरह करना चाहिए। कर्म को साधन बनाकर जीवन का उद्धार किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गीत तीन प्रकार के योग का संदेश देती है जिसमें कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग शामिल हैं।तीनों के संयोजन से जीवन के सभी प्रक्रिया सरल हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि गीता के सार को समझ लें तो सामाजिक समस्याओं से भी निजात मिल जाती है और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान हो जाता है।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने कहा कि तर्क और युक्तियां के साथ अपनी बात स्पष्ट करने का अद्वितीय ढंग गीता में बताया गया है। यात्रा के संयोजक डॉक्टर संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि जिलेभर में लगभग 25 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला जिला अधिकारी की अध्यक्षता में व के निर्देशन में बनाई गयी। जिसमें जिले भर के शैक्षिक संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं ने समर्थन और सहयोग दिया।
उन्होंने बताया कि गीत वैदिक न्यास के अध्यक्ष राम जी बाजपेई एडवोकेट एवं महामंत्री अनुराग अग्रवाल की देखरेख में जिले भर में मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मानव श्रृंखला में समाजसेवियों व्यापार मंडल भाजपा नेताओं समेत समाज के समस्त वर्गों ने भागीदारी करके उसे सफल बनाया। महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने सभी सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया।


