लखनऊ: दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की लखनऊ (lucknow) शाखा द्वारा आज शुक्रवार कोएम एस एम ई दिवस पर आम जनता एवं व्यापारी बंधुओं हेतु एक सहायता केंद्र एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हेतु एक सेमिनार का आयोजन आइ सी ए आई भवन निकट मनोज पाण्डेय चौराहा गोमती नगर में किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की एम एस एम ई एवं स्टार्ट अप कमेटी के चेयरमैन एवं आई सी ए आई के सेंट्रल काउन्सिल मेम्बर ज्ञान चंद्र मिश्र के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम थीम “एक दिन एम एस एम ई के नाम” पर आधारित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ ज़ोन के ज़ोनल प्रमुख राजेश कुमार रहे।
उन्होंने एम एस एम ई इकाइयों, बैंक एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा साथ मिलकर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के रोड मैप के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्मॉल इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने सिडबी द्वारा औद्योगिक इकाईयों को दी जाने वाली ऋण सुविधाओं के विषय में अवगत कराया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ ज़ोन के उप ज़ोनल प्रमुख प्रदीप कुमार अवस्थी ने एम एस एम ई इकाइयों हेतु यूनियन बैंक में उपलब्ध योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में पी एच डी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि श्री अनूप कुमार अग्रवाल, माई मेन्टर के संस्थापक रहे।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र, सिडबी एवं यूनियन बैंक के सहयोग से आम जनता एवं व्यवसाइयों हेतु हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई थी जिसमे लोगों ने व्यापार के लिए उपलब्ध ऋण एवं सरकारी एवं बैंक की योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं इससे संबंधित समस्याओं का समाधान के विषय में भी राय ली।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हेतु आयोजित सेमिनार में लखनऊ एवं आसपास के जनपदों के लगभग 300 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के वक्ता सीए कमलेश अग्रवाल ने एम एस एम ई इकाइयों में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका एवं उपलब्ध कानूनी उपायों के विषय में बताया।
युवा वक्ता सीए उमा अरोड़ा ने एस एम ई इकाइयों के शेयर बाजार में लिस्टिंग की प्रक्रिया एवं इस प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के विषय में श्रोताओं को अवगत कराया। अन्य वक्ता सीए आकाश अग्रवाल ने आयकर अधिनियम की एम एस एम ई से संबंधित धारा 43 बी एच के निहितार्थ एवं उसके तहत आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष सी0ए0 अनुराग पाण्डेय के नेत्रत्व में किया गया।
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ सी0ए0 अशोक सेठ ने एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता सी0ए0 अतुल कुमार ने की। संचालन संस्था की एक्सीक्यूटिव कमिटी सदस्य सी0ए0 प्रियंका गर्ग, सी0ए0 प्रियांशी गोयल एवं सी0ए0 निष्ठा मिश्र ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव संस्था के कोषाध्यक्ष सी0ए0 आशीष गुप्ता एवं संस्था के सचिव सी0ए0 ऋषभ मिश्र ने दिया।
कार्यक्रम में दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष सी0ए0 अनुराग पाण्डेय के साथ सचिव सी0ए0 ऋषभ मिश्र, कोषाध्यक्ष सी0ए0 आशीष गुप्ता, एक्सीक्यूटिव कमिटी सदस्य अंशुल अग्रवाल, एवं एक्सीक्यूटिव कमिटी सदस्य सी0ए0 प्रियंका गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम संचालन में उनका विशेष सहयोग रहा।