भोपाल। अपने लगातार विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने उन्हें उनके पद से हटाकर वेटिंग में डाल दिया है।
सूत्रों के अनुसार, वर्मा पर कई संवेदनशील मुद्दों पर अनुचित टिप्पणियां करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र को उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश भेज दी है।
हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन प्रशासनिक हलकों में इस कार्रवाई को एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि अधिकारी मर्यादा और सेवा नियमों के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी नहीं कर सकते।


