33.1 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

महिला अफसर से शोषण और भ्रष्टाचार के आरोप में आईएएस घिरा

Must read

– आरोप, फाइव स्टार में लिया कमरा
– अपर आयुक्त पर दमनकारी नीति के आरोप
– राज्य कर विभाग में बड़ा विवाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग में तैनात एक आईएएस अधिकारी (IAS officer) पर महिला अफसर (woman officer) से शोषण और भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, चार पन्नों के अनाम पत्र में नोएडा में तैनात इस अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने गाजियाबाद की एक महिला राज्य कर अधिकारी को निलंबन का भय दिखाकर बुलाया और नोएडा के एक फाइव स्टार होटल में तीन दिन के लिए कमरा बुक कराकर शोषण किया।

मामले की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि महिला अधिकारी के खिलाफ एक करदाता ने पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। नियमानुसार जांच गाजियाबाद के संयुक्त आयुक्तों को सौंपी जानी चाहिए थी, लेकिन नियम तोड़कर जांच उसी आईएएस अधिकारी को दे दी गई। आरोप है कि नौकरी बचाने के नाम पर अधिकारी ने महिला अफसर का दुरुपयोग किया।

पत्र में यह भी आरोप है कि अधिकारी नियमित रूप से महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को देर रात कभी-कभी रात 11 बजे तक दफ्तर में रुकने के लिए मजबूर करते हैं, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं और अनुचित मांगें न मानने पर निलंबन या जबरन स्थानांतरण की धमकी देते हैं।

शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज, साथ ही नोएडा सेक्टर-148 स्थित कार्यालय परिसर के कैमरे खंगाले जाएं ताकि सच्चाई सामने आ सके। यह मामला अब राज्य कर विभाग में सनसनी का विषय बन गया है और उच्चस्तरीय जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article