28.4 C
Lucknow
Tuesday, July 29, 2025

मैं जहर खाने जा रहा हूं…. वीडियो आपलोड करके युवक ने की जीवन लीला समाप्त

Must read

बस्ती: बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र विजरा गांव के रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक (young man) ने पत्नी से तंग आकर बीते रविवार शाम लगभग आठ बजे जहरीला (poison) पदार्थ खा लिया। हालत युवक की हालत बिगड़ते देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया जहाँ उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, हर्रैया थाना क्षेत्र विजरा गांव का रहने वाला (21) राज मिश्र तीन भाई बहन थे दो बहनें सुनीता तथा सिम्मी की शादी हो चुकी थी। बचपन में ही उसकी मां गुजर गई थी। दो महीने पहले ही राज मिश्र की शादी महादेवरी गांव की रहने वाली खुशी से हुई थी। बीते शनिवार को शाम दोनों में विवाद हो गया और मारपीट हुई थी, इसके बाद महिला मायके चली गई थी। राज मिश्र ने सोशल मीडिया पर अपना दुखद एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया जिसमे मृतक हाथ में एक डिब्बी लेकर अपनी पत्नी से कह रहा है कि वह जहर खाने जा रहा है।

इसके बाद राज ने शाम को लगभग आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाज़ुक देख जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाज़ुक देखते मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के वीडियो के साथ ही एक शिकायती पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी खुशी शुक्ला तथा उनके ससुर रामकुमार शुक्ला फोन पर उनसे जमीन वसीयत करने के लिए दबाव बना रहे थे। उनकी पत्नी गर्भ में पल रहे बच्चे को गिरवा देने तथा दहेज उत्पीड़न में फंसा देने की धमकी दे रही थी। मृतक की पत्नी खुशी ने बताया कि कुछ जमीन बटाई पर अपने पटीदार को दिए थे। उनके पति ने अपनी शादी में उनके कुछ कर्ज लिया था।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article