कटहल नाले पर बने पुल का बिना सूचना जनता के लिए खोलना पड़ा इंजीनियरों को भारी, मंत्री बोले— “पता है किसके इशारे पर चल रहे हो”
बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh) बीती रात जब Ballia के कटहल नाले पर बने नए पुल का निरीक्षण करने पहुँचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि बिना उद्घाटन के ही पुल को आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
इस पर मंत्री मौके पर मौजूद इंजीनियरों पर भड़क गए और सख्त लहजे में नाराजगी जताई। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा — “दिमाग न खराब करो… मैं मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बुलाया? आपने बिना बताए पुल खोल दिया! मुझे पता है कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।” मौके पर मौजूद इंजीनियरों को सार्वजनिक रूप से मिली फटकार।
मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि यह कार्य कुछ खास लोगों के इशारे पर किया गया है, और अब इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अवसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, लेकिन मंत्री ने साफ किया कि विकास कार्यों में प्रोटोकॉल और शासन की गरिमा का पालन अनिवार्य है। यह घटना बताती है कि सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की जानकारी और भागीदारी के बिना कोई भी कार्य जनहित में भी सही प्रक्रिया से नहीं किया जा सकता।