25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

पत्नी की हत्या के बाद फरार पति का पेड़ से लटका मिला शव

Must read

पकरा बाजार गांव में सनसनी, घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की आशंका

लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के पकरा बाजार गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति रवि का शव एक पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव को लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम घरेलू विवाद के चलते रवि ने अपनी पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी गहन तलाश कर रही थी, लेकिन आज सुबह उसका शव गांव में ही एक पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटका मिला।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत और तनाव का माहौल है। हत्या और फिर आरोपी की संदिग्ध मौत से गांव में चर्चा का विषय बन गया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका के साथ अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं को जोड़कर पूरी घटना की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह आत्महत्या थी या फिर कोई और साजिश।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article