– पति के नशे की लत और घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला ने मोहम्मदाबाद थाने में दी तहरीर
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम पसनिंग (Gram Pansing) पुर निवासी रामगोबिंद की पत्नी ज्योति ने अपने पति (Husband) पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति रामगोबिंद ने उसे व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट भेजा है, जिसमें आत्महत्या के लिए पत्नी और ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया है।
पीड़िता ज्योति ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से रामगोबिंद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति नशे का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। 30 मई 2025 को पति रामगोबिंद और सास सुषमा देवी ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में रह रही है।
इसके बाद पति ने व्हाट्सएप पर एक कागज पर लिखा हुआ सुसाइड नोट भेजा, जिसमें लिखा था- “मैं रामगोबिंद पूरे होशोहवास में लिख रहा हूं कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी ज्योति, सास रानी देवी, ससुर हरिश्चंद्र, साल अमित और सोनू होंगे। मेरी चल-अचल संपत्ति पर मेरे बच्चों का कोई अधिकार नहीं होगा। मेरी मौत का पूरा जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसके परिजन होंगे।”
पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे और उसके परिजनों को बार-बार फंसाने की धमकी दे रहा है। संवाददाता से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन की शादी ग्राम पसनिंग पुर में तय हुई है, जिससे रामगोबिंद नाराज है और वहां शादी करने से मना कर रहा है। वह चाहता है कि उसकी पत्नी की बहन की शादी उसके बुआ के बेटे से हो, जिस पर पहले से ही आपराधिक मुकदमा चल रहा है। पीड़िता के परिजन ऐसे रिश्ते से इंकार कर चुके हैं, जिसके चलते रामगोबिंद लगातार उन्हें धमकियां दे रहा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।