32.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

होशियार पत्नी के आगे पति निकला चालाक, मारने के लिए नदी में दिया धका, तैर कर निकला बाहर

Must read

रायचूर: कर्नाटक के रायचूर (Raichur) जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक होशियार महिला से तेज उसका पति निकला। बीते शनिवार को एक दंपत्ति घूमने के लिए नदी के पास आए थे तभी उसकी बेवफा पत्नी (wife) ने सेल्फी के बहाने पति (Husband) को कृष्णा नदी में धक्का देकर मारने की कोशिश की। नदी में गिरने के बाद पति तैरना जानता था और बहते हुए एक बड़े पत्थर से जाकर चिपक गया। उस दौरान उसकी चीखें सुनकर आसपास के गांव वाले पहुंच कर रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के मुताबिक, रायचूर ज़िले के कडलूर गांव में जो तेलंगाना के नारायणपेट जिले की सीमा से सटा हुआ है, यहां पर बीते शनिवार को पत्नी ने पति को मारने के लिए कृष्णा नदी में धक्का दिया था। पीड़ित व्यक्ति की पहचान तातप्पा के रूप में हुई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रस्सी पकड़कर धीरे-धीरे तातप्पा किनारे की तरफ आ रहा और उस दौरान कुछ लोग उन्हें खिंच कर ऊपर चढ़ा रहे हैं।

उसे बहार सुरक्षित निकाल कर जब ग्रामीणों ने तातप्पा से पूछा, “तुम नदी में कूदे क्यों?”, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं नहीं कूदा, मुझे मेरी पत्नी ने धक्का दिया” तातप्पा का आरोप है कि उनकी पत्नी ने जानबूझकर उन्हें मारने के इरादे से धक्का दिया था। दोनों के बीच वहीं पर तीखी बहस शुरू हो गई, जिसे देख ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कर उनके माता-पिता को मौके पर बुलाया।

बताया जा रहा है कि, इन दोनों शादी बीते अप्रैल 2025 में हुई थी लेकिन तीन महीनों में ही उनके बीच रिश्ते में दरार आ गई थी। पति का कहना है कि लगातार झगड़ों और मनमुटाव के कारण उनकी पत्नी ने यह कदम उठाया। फिलहाल इस घटना को लेकर जांच की जा रही है और पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article