26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

पति समेत ससुर और देवर पर मारपीट का आरोप

Must read

नशे में झगड़ा, महिला ने 1090 पर दी सूचना

दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत, पांच पर मुकदमा दर्ज

बाराबंकी: मंझेला गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति (Husband), ससुर और देवर पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने थाना टिकैतनगर में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता प्रीति मिश्रा का कहना है कि 24 जुलाई की रात करीब नौ बजे उसका पति अनूप मिश्रा शराब के नशे में घर पहुंचा और बेटे यथार्थ मिश्रा को लेकर बाहर जाने की जिद करने लगा। मना करने पर वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।

महिला ने बताया कि इस दौरान उसके ससुर अशोक मिश्रा और देवर सत्यम मिश्रा ने भी हाथापाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर छिपा दिया, जिससे वह किसी को सूचना भी नहीं दे सकी। अगले दिन दोपहर करीब 11ः20 बजे जब उसे मौका मिला, तब महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी।

महिला का यह भी आरोप है कि उसकी सास और अन्य परिजन दहेज को लेकर उसे लगातार परेशान करते हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article