32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

खुश नहीं कर पाता था पति, बेगम ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, हत्या को दिखाया आत्महत्या

Must read

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को एक महिला ने अपने ही शौहर (husband) को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। निहाल विहार इलाके में रविवार शाम 29 साल की एक महिला ने अपने ही 32 साल के पति की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश भी की। घटना की खबर लगते ही पत्नी के फोन में हिस्ट्री सर्च की तो मामला सब साफ़ हो गया कि ‘किसी शख्स को मारने के तरीके’ की खोज की गई थी।

पुलिस ने जब आरोपी पत्नी फरजाना खान से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की हत्या कर दी क्योंकि वह रिश्ते से खुश नहीं थी। शाहिद उसे संबंध बनाते हुए संतुष्ट नहीं कर पाता था, वह कर्जदार और ऑनलाइन सट्टेबाजी करता था। फरजाना ने यह भी खुलासा किया कि वह उसके चचेरे भाई के साथ अफेयर में थी। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों बरेली के रहने वाले थे।

संजय गांधी अस्पताल से रविवार शाम को पुलिस को फोन आया कि एक व्यक्ति को मृत हालत में लाया गया है। अस्पताल पहुंचे भाई ने पुलिस को बताया कि भरजाना ने उसे बताया था कि शाहिद ने कर्ज की वजह से खुद अपनी जान दे दी। लेकिन पुलिस को शरीर पर तीन घाव देखकर आशंका हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पत्नी ने हमें बताया कि सट्टेबाजी से जुड़े कर्ज की वजह से वह तनाव में था और उसने खुद को चाकू मारी। लेकिन सोमवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आया कि यह हत्या है। डॉक्टरों ने हमें बताया कि जिस तरह के घाव शरीर पर मौजूद हैं वह कोई खुद नहीं कर सकता है।’

शक होने पर पुलिस ने फरजाना के फोन की जांच की। उन्होंने कहा, ‘हमने इंटरनेट सर्च हिस्ट्री में पाया कि ‘नींद की गोलियां (सल्फास) खिलाकर किसी को मारने के तरीके’ सर्च किए गए थे। इसके अलावा यह भी सर्च किया गया था कि चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।’ फरजाने के सामने जब इन सबूतों को रखकर पूछताछ की गई तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

फरजाना ने कहा कि वह निकाह से खुश नहीं थी- दोनों ही वजहों से शारीरिक संबंध में संतुष्टि नहीं मिलने और आर्थिक स्थिति की वजह से। उसने यह भी कहा कि बरेली में रहने वाले पति के चचेरे भाई से उसका अफेयर चल रहा था। फरजाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article