हापुड़: घरेलू विवाद अक्सर किसी न किसी चीज़ को लेकर हुआ करते हुए और कभी कभी तो खाने में नमक को लेकर हुआ करता है। लेकिन जब घर में दाल समझ न आए और पति (Husband) बाहर किसी और के साथ दाल गलाए तब तो बवाल होना तय है। ऐसा मामला यूपी के हापुड़ जिले से सामने आया है। एक पति प्रेमिका के साथ दाल मखनी (dal makhani) खा रहा था, तभी पत्नी (wife) पहुंची तो रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद पत्नी ने कहा घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दाल मखनी का मजा ले रहा है।
पत्नी को देखते ही पति मौके से भाग निकला लेकिन प्रेमिका को महिला और उसके परिजनों ने बीच सड़क पर दबोच लिया और पीट दिया। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क पर हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और पूछताछ शुरू की। पति-पत्नी माता मोहल्ले के निवासी हैं, जबकि प्रेमिका भोजपुर की रहने वाली बताई जा रही है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि बीच सड़क पर हंगामा होने की सूचना मिली थी कि, पति और प्रेमिका के पकड़े जाने पर सड़क पर हंगामा हो रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले कर आई और पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की जा रही है।