36.3 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

पति बना जल्लाद, पत्नी को छत से उल्टा लटका कर पीटा

Must read

बरेली: यूपी के बरेली (Bareilly) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद आपके होश उड़ जायेंगे। आंवला थाना (Aonla Police Station) क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। यह घटना मंगलवार रात लगभग 10 बजे की है, जहां पर पति ने अपनी पत्नी को बेहरहमी से मारापीटा और उसे छत से उल्टा लटका दिया। पत्नी अपने पति से रहम की भीख मांगती रही, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। मारपीट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना आंवला थाना क्षेत्र की है। आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले नितिन सिंह के साथ बदायूं की रहने वाली डोली की शादी लगभग 12 साल पहले हुई थी। डोली का पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था, बीते मंगलवार 13 मई की देर रात फिर डोली के साथ उसके पति ने जमकर मारपीट हुई। शराबी पति ने पहले पत्नी को पीटा फिर उसे घर की छत पर उल्टा टांग कर पीटता रहा।

पड़ोसियों ने बताया कि, नितिन अपनी पत्नी डोली को छत से नीचे लटकाकर पीटता रहा फिर उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया। डोली को छत से लटकाकर नीचे फेंकने का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है, कि रात के अंधेरे में पति किस तरह से अपनी पत्नी को छत से नीचे उल्टा लटकाकर पीट रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में विवाद होता रहता। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तहरीर के आधार पर पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार पति नितिन की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article