– पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर किया हमला, पति ने थाने में दी नामजद तहरीर
फर्रुखाबाद (नवाबगंज): नवाबगंज थाना (Nawabganj police station) क्षेत्र के एक गांव में एक महिला और उसके प्रेमी ने पति को लाठी-डंडों से पीट (beaten with sticks) दिया। पीड़ित पति ने थाने में नामजद तहरीर देकर अपनी जानमाल के खतरे की जानकारी दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक महिला का अपने पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध था। जब पति को इस संबंध की जानकारी हुई, तो उसने अपनी पत्नी को फटकार लगाई। इसके बाद महिला ने अपने पति से गाली-गलौज शुरू कर दी और उसे खाना देना बंद कर दिया।
रविवार सुबह महिला ने अपने पति को घर के अंदर बुलाया। जैसे ही पति घर गया, वहां महिला का प्रेमी युवक पहले से मौजूद था। युवक को देखकर पति और महिला के बीच विवाद शुरू हुआ। इसी दौरान महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। थाना पुलिस को दी गई तहरीर में पति ने बताया कि वह अपनी जान को खतरे में महसूस कर रहा है। हल्का प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।