– कॉलर पकड़ कर जमकर धुना, सड़क पर लगा तमाशा देखने वालों का जमावड़ा
हापुड़। शहर के व्यस्त मार्ग पर एक हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया, जब एक महिला ने अपने पति की सरेआम पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को एक अन्य महिला (प्रेमिका) के साथ कार में देखा, जिसके बाद उसके गुस्से का बांध टूट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्नी ने अपनी गाड़ी से पति का पीछा किया और जैसे ही मौका मिला, बीच सड़क पर पति की कार को रोक दिया। गाड़ी से उतरते ही उसने अपने पति का कॉलर पकड़ लिया और सबके सामने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
इस तमाशे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए, तो कुछ लोग पति-पत्नी को अलग करने की कोशिश करते दिखे। हालांकि, दोनों में काफी देर तक कहासुनी और हाथापाई चलती रही।
सूत्रों के अनुसार, मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और महिला को पहले से अपने पति पर शक था। जब उसने पति को उसकी कथित प्रेमिका के साथ देखा, तो वह खुद को रोक नहीं पाई।
फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।