14 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटके मिले पति, पत्नी के शव

Must read

शनिवार को शांतिभंग में पुलिस ने किया था युवक का चालान

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, मृतका के परिजनों ने जताया हत्या का शक

बाराबंकी: देवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक और उसकी पत्नी के शव (Husband and wife bodies) कमरे में फंदे से लटके मिले। दंपती का चार साल का मासूम बेटा अब अनाथ हो गया है। मृतकों की पहचान रोहित सोनी (30) और मुन्नी देवी (28) के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार को सास-बहू और बेटे के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने रोहित को शांतिभंग में चालान कर दिया था।

इसी के कुछ घंटे बाद पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार सुबह जब रोहित के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मोहल्लेवालों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। दंपती फंदे से लटकते मिले। सूचना मिलते ही देवा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

जांच में दो पहलू सामने आए हैं, संभव है पहले पत्नी ने आत्महत्या की हो, जिससे आहत होकर पति ने भी जान दे दी हो, या फिर पति ने पहले पत्नी की हत्या की हो और फिर आत्महत्या की हो। प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मृतका के परिजनों ने रोहित के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article