13 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

पति व ससुराल पक्ष पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप

Must read

फर्रुखाबाद: थाना कायमगंज अंतर्गत ग्राम साहाबगंज निवासी शीतला ने शुक्रवार को अपने पति शिवांकर व जेठ ओमशंकर तथा जेठानी कुसुमलता के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट (assault) व जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत थाना में दी है। प्रार्थी ने बताया कि वे कुछ समय से घरेलू उत्पीड़न के चलते अपने मायके विचपुरिया में रह रही हैं और पति के खिलाफ ग्रामीण न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।

प्रार्थी के मुताबिक दिनांक 26 सितंबर को वह मायके से ग्राम न्यायालय, अमृतपुर में मुकदमे की सुनवाई की तारीख के लिए जा रही थीं। तभी तहसील के पास उनके पति शिवांकर, जेठ ओमशंकर व जेठानी कुसुमलता ने उन्हें रोककर गंदी-गालियाँ दीं और विरोध करने पर लात-घूसों से मारपीट की। शीतला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने कहा अगर तुम मुकदमा वापस नहीं लोगी तो तुम्हें जान से मार देंगे।

शीतला की तहरीर के आधार पर थाना कायमगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मौजूद लोगों के बयान लिये जा रहे हैं तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।स्थानीय लोगों ने कहा कि शीतला पहले भी घरेलू उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज करा चुकी हैं और इसलिए वह अपने मायके में रह रही हैं। मामले के गंभीर होने के चलते पुलिस ने प्राथमिक तौर पर धारा के अनुरूप मुकदमा दर्ज कर आगे की जाँच-पड़ताल आरंभ कर दी है।

थाना प्रभारी कायमगंज ने पुष्टि करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक प्रक्रिया जारी है और जिन पक्षों के खिलाफ शिकायत की गई है, उनके बयान लिये जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।शीतला का कहना है कि वह न्याय चाहती हैं और आरोपियों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में और महिलाओं को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article