कमालगंज: घरेलू विवाद ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर (Village Mohanpur) दीनारपुर रोड स्थित मोहल्ला नई बस्ती निवासी सौरभ सिंह (25) पुत्र लालाराम का रविवार रात पत्नी (wife) से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
बताया गया कि इससे आहत होकर सोमवार सुबह सौरभ ने घर के बाहर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे कमालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही पत्नी, बहन आरती और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बहन आरती ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं—एक बेटा (4 वर्ष) और एक बेटी (6 वर्ष)। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।