पीड़ित फौजी के बयान, कहां नहीं हुई कार्रवाई तो करेगा आमरण अनशन जिम्मेदार होगी अमृतपुर पुलिस
अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना (police station) क्षेत्र के गांव कुम्हरौर निवासी विपिन कुमार पुत्र नरेश सिंह आर्मी में जम्मू कश्मीर (jammu &kashmir) में देश के प्रति सेवाएं दे रहा है। आज परिवार के साथ पहुंचकर जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एसपी आरती सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जब वह देश के प्रति ड्यूटी जम्मू कश्मीर में कर रहा था। तब तक विपक्षियों ने पत्नी बहन मां पिता पर झूठा मुकदमा लगवा दिया।
जब पीड़ित फौजी से पूछताछ की तो उसने बताया कि बीते दिनों जब वह छुट्टी पर आया था तो उसने अपने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए और गांव के ही निवासी शिवम, बबलू पुत्र रघुराज, व संतोष पुत्र ओमप्रकाश के द्वारा षड्यंत्र रचकर झूठा मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया पीड़ित फौजी के अनुसार पता चला कि जो पुलिस ने वादी बनाकर मुकदमा लिखा है वह व्यक्ति एक्सीडेंट में घायल हो गया था पुलिस गांव में जांच पड़ताल नहीं करने आई उससे पहले ही पीड़ित फौजी के परिवार पर मुकदमा लिख दिया गया।
पीड़ित फौजी ने आरोप लगाया है कि वह कई बार पुलिस अधीक्षक आरती सिंह क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर चुका है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई आज उसने दम आशुतोष कुमार द्विवेदी को प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वहां अपने परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठेगा जिसकी जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष अमृतपुर व अन्य पुलिस कर्मियों की होगी।
वहीं पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह ड्यूटी से छुट्टी पर आया तभी दबंग के द्वारा हलका इंचार्ज के सामने ही दबंगों ने गाली गलौज कर दी और दरोगा जी खड़े देखते रहे। हालांकि अब देखना है कि इस भाजपा सरकार में पीड़ित फौजी को न्याय मिल पाता है या पीड़ित इसी तरह से भटकता रहेगा। या फिर जिले की ईमानदार पुलिस अधीक्षक आरती सिंह थाना अध्यक्ष के विरुद्ध क्या कार्रवाई अमल में लाती हैं यह देखने वाली बात होगी।


