25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

मानव-बाघ सह-अस्तित्व जागरूकता कार्यक्रम:बाघ एक्सप्रेस” पहुंची ग्रामीण अंचलों में

Must read

पीलीभीत: टाइगर रिजर्व (Tiger reserve) के सौजन्य से एवं टीएसए फाउंडेशन इंडिया (TSA Foundation India) के तकनीकी सहयोग से “मानव-बाघ सह-अस्तित्व जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मानव और बाघ (Tiger) के बीच सहअस्तित्व को बढ़ावा देना तथा मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को कम करना है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक और गोष्ठियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

आज “बाघ एक्सप्रेस” गांव सैदपुर, पंडरी और मेथी सैदुल्लागंज पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल बाघों की सुरक्षा नहीं, बल्कि ग्रामीणों को उनके साथ सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से सह-अस्तित्व के लिए प्रेरित करना भी है।

टीएसए फाउंडेशन इंडिया के एजुकेशन ऑफिसर हर्षित सिंह ने कहा, “गांवों में जाकर प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना सबसे प्रभावी माध्यम है। नुक्कड़ नाटकों के ज़रिये हम स्थानीय भाषा और भावनाओं में बाघों की महत्ता और उनके साथ रहने के तरीके को समझा रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article