27.1 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

शाह इंडस्ट्री टायर प्लांट में भीषण आग, 60-65 लाख का नुकसान

Must read

– बड़ी अनहोनी से बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग

– शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक मजदूर गंभीर रूप से झुलसा
– एफसीआई गोदाम तक फैल सकती थी लपटें

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद | थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र धीरपुर स्थित शाह इंडस्ट्री टायर प्लांट में बीती रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में प्लांट का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया और करीब 60 से 65 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है।

घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब बरसात के पानी के चलते मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

प्लांट में काम कर रहे आठ मजदूरों में से सात किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन जनपद एटा के सराय अगस्त निवासी मूलचंद का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों से वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने तत्काल डायल 108 एंबुलेंस से घायल मजदूर को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉ. सनी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112, मदनपुर चौकी इंचार्ज रमेश सिंह व कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।

आग बुझाने के दौरान आसपास की इंडस्ट्री और कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल था। खासकर पास में ही बने एफसीआई गोदाम को लेकर चिंता जताई गई, जहां लाखों टन अनाज स्टोर किया जाता है। यदि आग की लपटें वहां तक पहुंच जातीं, तो भारी जन-धन की हानि हो सकती थी।

प्लांट मालिक अरविंद पांडे ने बताया प्रोसेसिंग लाइन भी पूरी तरह जल चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्लांट लगाने वाली कंपनी एपी मेकेनाइजर अहमदाबाद को घटना की जानकारी और साक्ष्य भेज दिए गए हैं। हो सकता है कि नुकसान इससे भी अधिक हो, जिसकी पुष्टि कंपनी की जांच के बाद हो सकेगी।

प्लांट मालिक अरविंद पांडे

इस बड़ी घटना ने स्थानीय प्रशासन और औद्योगिक क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं कि क्या औद्योगिक इकाइयों में पर्याप्त सुरक्षा उपाय मौजूद हैं? और शॉर्ट सर्किट जैसे हादसों से बचाव के लिए कोई आपातकालीन योजना है या नहीं?

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और प्लांट में काम रोक दिया गया है। आग से बचने और बचाने की सीख भी यह हादसा छोड़ गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article