29 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Must read

फायर ब्रिगेड की देरी से बढ़ी क्षति, स्थानीय लोगों में नाराज़गी

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे शमशाबाद नगर के मोहल्ला प्रधानिया टोला निवासी राजू रस्तोगी के बाजार कला स्थित कपड़ों के शोरूम (showroom) में अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है। हादसे में लाखों रुपए के कीमती कपड़े जलकर खाक हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय शोरूम बंद था। जब अंदर से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया तो आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने मालिक और पुलिस को सूचना दी, जबकि कई ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया। नगर पंचायत के टैंकर और लिफ्ट के जरिए पानी डालने की कोशिश भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आगजनी की घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। फतेहगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटे की देरी से पहुँची, तब तक शोरूम पूरी तरह जल चुका था। दमकलकर्मियों ने शेष आग बुझाने की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन तब तक लाखों का माल राख में बदल चुका था।

स्थानीय नागरिकों ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि शमशाबाद जैसे बड़े नगर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था न होना प्रशासन की लापरवाही है। उनका कहना था कि यदि समय पर दमकल पहुँचती, तो भारी नुकसान से बचा जा सकता था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article