26 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

सीएचसी शमसाबाद में आवास विवाद, एक्सरे टेक्नीशियन अर्पित लापता

Must read

शमसाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद (CHC Shamsabad) में एक्सरे टेक्नीशियन (X-ray technician) अर्पित सिंह और लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र के बीच आवास को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि अर्पित सिंह कई दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं, जबकि उनका एलॉटेड आवास फिलहाल लोकेंद्र के कब्जे में है।जानकारी के अनुसार, अर्पित सिंह ने 2016 में सीएचसी शमसाबाद पर एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर ज्वाइन किया था।

उस समय एक्सरे मशीन न होने के चलते तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धन सिंह ने उन्हें मौखिक आदेश से प्रतिरक्षण अधिकारी के पद पर कार्यभार दिया और आवास भी एलॉट किया। अर्पित 2023 तक कभी-कभार ही उस आवास में रहते रहे।2023 में अर्पित का ट्रांसफर मोहम्मदाबाद हो गया, लेकिन आवास उनके नाम पर ही दर्ज रहा।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरवर इकबाल ने लोकेंद्र को प्रतिरक्षण अधिकारी का चार्ज देते हुए अर्पित के नाम आवंटित आवास में रहने की अनुमति दे दी।हालांकि, 2025 अगस्त में डॉ. सरवर इकबाल ने लोकेंद्र से प्रतिरक्षण अधिकारी का चार्ज वापस ले लिया। इसके बाद अर्पित सिंह ने कमरा खाली कराने के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन वर्तमान में लोकेंद्र सिंह उसी आवास में रह रहे हैं।

20 अगस्त 2023 को मोहम्मदाबाद से लौटने के बाद अर्पित सिंह अचानक अनुपस्थित हो गए और तब से ड्यूटी पर नहीं दिखे हैं। वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरवर इकबाल का कहना है कि सीएचसी परिसर स्थित 2-बी नंबर का आवास अर्पित सिंह के नाम एलॉटेड है।सीएचसी में आवास को लेकर यह खींचतान लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article