राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र में एक होटल कारोबारी ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान शिशीष कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बदायूं के चंदौसी का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, शिशीष कुमार विभूति खंड के विनम्र खंड-3 में अपनी पत्नी और आठ महीने की बेटी के साथ किराए पर रह रहे थे। वह पैलेस होटल को लीज पर लेकर उसका संचालन करते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से होटल का कारोबार बंद होने के कारण वे गहरे तनाव में चल रहे थे।
मंगलवार रात उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए। देर रात तक जब वे बाहर नहीं निकले तो पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिशीष को पंखे से लटकता हुआ पाया गया। परिवार और पड़ोसी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला तनाव और पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ओर पत्नी और मासूम बेटी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं होटल कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में भी शोक की लहर है।