28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा: फर्रुखाबाद की कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बच्ची गंभीर घायल

Must read

डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पलटी कार, ट्रक से भिड़ंत में उजड़ गया पूरा परिवार

मैनपुरी/फर्रुखाबाद: शुक्रवार दोपहर मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला ताल के पास हुए भीषण सड़क हादसे (road accident) में Farrukhabad की कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और जीटी रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1:15 बजे उस समय हुआ, जब यह परिवार आगरा से कन्नौज के छिबरामऊ की ओर जा रहा था। नगला ताल के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, पलटी और दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई।

मौके पर ही 5 लोगों की मौत हादसे में किशनी थाना क्षेत्र के हीरापुर कैथोली गांव निवासी दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9) व आर्या (4), तथा बहन सुजाता (50) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद हाहाकार, ट्रक जब्त घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

गांव में पसरा मातम हीरापुर कैथोली गांव में जब यह मनहूस खबर पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। शोकाकुल परिजन और ग्रामीण बेसुध हो गए हैं। प्रशासनिक अमला सतर्क मैनपुरी पुलिस प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने अस्पताल में घायल बच्ची के इलाज में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article